अतिथि शिक्षको मानदेय भुगतान से संबंधित सी.एम. हेल्पलाईन के निराकरण के संबंध में आदेश जारी देखिए।

उक्त विषयांतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विषय के रिक्त पद के विरुद्ध आमंत्रित अतिथि शिक्षकों के विभिन्न कारणों से अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ऑनलाइन ज्वाईन नहीं होने के कारण मानदेय भुगतान नहीं हुआ है । इस कारण सी एम हेल्पलाईन प्रकरण उदभुत हो रहे है । इस प्रकार के प्रकरणों का निराकरण विकासखण्ड / जिला स्तर से ही संभव है । L1 / 1.2 स्तर के अधिकारी द्वारा निराकरण नहीं करने से प्रकरण 13 स्तर पहुंच रहे हैं । यह स्थिति अत्यंत आपत्ति जनक है । 

इस प्रकार के प्रकरणों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकरणवार परीक्षण किया जाए ।परीक्षण करते समय निम्नलिखित का पालन किया जाए - 

1. अतिथि शिक्षक को स्वीकृत रिक्त पद के विरुद्ध नियमानुसार आमंत्रित किया गया हो । 

2. आमंत्रित अतिथि शिक्षक के पास जीवित स्कोर कार्ड उपलब्ध हो । 
यदि उक्त दोनों स्थितियां सही पाई जाती है तो संबंधित के भुगतान संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित् करने का कष्ट करें । संचालनालय द्वारा समय - समय पर जारी दिशा निर्देश के अनुसार विकासखण्ड के अतिथि शिक्षक मद में उपलब्ध राशि से आहरण किया जाना सुनिश्चित करें तथा मानदेय भुगतान होने के पश्चात संबंधित द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन पर की गई शिकायत को विलोपित करें ।

अगर आप को ब्लॉगर बज द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करे।