कक्षा 5 व 8 की अन्य जिले में मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के संधारण के संबंध में ।
संदर्भ- रा . शि . के . का पत्र क्र . / रा.शि.के. / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन / 2021-22 / 1999 , दि . 17.3.2022.
उपरोक्त विषय एवं संदर्भ के अनुक्रम में लेख है कि कक्षा 5 व 8 वार्षिक मूल्यांकन सत्र 2021-22 की जिला मुख्यालय स्थित विकासखण्ड की दस प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा पोर्टल से रैण्डमली निर्धारण उपरांत समीपस्थ जिला मुख्यालय स्थित विकासखण्ड के मूल्यांकन केन्द्र पर कराया गया है । मूल्यांकन उपरांत ये उत्तरपुस्तिकाएं अन्य जिले के मूल्यांकन केन्द्र में ही संधारित हैं । संदर्भित पत्र की कंडिका - 16 अनुसार परीक्षा संबंधी समस्त शिकायतों का निराकरण संबंधित जिला स्तर से किया जाना है । अतएव प्रत्येक जिले की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं ( वर्कशीट्स ) उसी जिले में संधारित की जाना आवश्यक है ।
अतः निर्देशित किया जाता है कि आपके जिले में संधारित अन्य जिले की कक्षा 5 व 8 की दस प्रतिशत मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं मूल जिले को लौटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
अगर आप को ब्लॉगर बज द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ