कक्षा 5 व 8 की अन्य जिले में मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के संधारण के संबंध में । 

संदर्भ- रा . शि . के . का पत्र क्र . / रा.शि.के. / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन / 2021-22 / 1999 , दि . 17.3.2022.

उपरोक्त विषय एवं संदर्भ के अनुक्रम में लेख है कि कक्षा 5 व 8 वार्षिक मूल्यांकन सत्र 2021-22 की जिला मुख्यालय स्थित विकासखण्ड की दस प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा पोर्टल से रैण्डमली निर्धारण उपरांत समीपस्थ जिला मुख्यालय स्थित विकासखण्ड के मूल्यांकन केन्द्र पर कराया गया है । मूल्यांकन उपरांत ये उत्तरपुस्तिकाएं अन्य जिले के मूल्यांकन केन्द्र में ही संधारित हैं । संदर्भित पत्र की कंडिका - 16 अनुसार परीक्षा संबंधी समस्त शिकायतों का निराकरण संबंधित जिला स्तर से किया जाना है । अतएव प्रत्येक जिले की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं ( वर्कशीट्स ) उसी जिले में संधारित की जाना आवश्यक है । 

अतः निर्देशित किया जाता है कि आपके जिले में संधारित अन्य जिले की कक्षा 5 व 8 की दस प्रतिशत मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं मूल जिले को लौटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ।

अगर आप को ब्लॉगर बज द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करे।

Watsapp पर MP Education की अपडेट पाने के लिए education portal ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

Telegram पर MP Education की अपडेट पाने के लिए education portal ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।