कक्षा 5 एवं 8 के Provisional Report Cards जारी किये जाने बाबत आदेश जारी देखिए जानकारी। 

यह जानकारी आप Blogger Buzz पर देख रहे हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्रमांक / रा.शि. के . / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन / 2021-22 / 1999-2000 भोपाल दिनांक 17/03/2022.

संदर्भित विषयान्तर्गत लेख है कि राज्य शिक्षा केन्द्र से स्पष्ट निर्देश दिए गये है कि पोर्टल पर उपलब्ध रिपोर्ट कार्ड में अभी भी कोई त्रुटि है तो BRCC , DPC अथवा D.E.O. कार्यालय के तकनीकी सहायक से संशोधन करवाकर पूर्ण सही रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करके प्रधान अध्यापक हस्ताक्षर कर छात्रों को प्रदान करें । 

इस संबंध में दिनाँक 06/06/2022 कॉम्फेसिंग में भी सभी जिला एवं विकास खंड अधिकारियों को स्पष्ट किया गया है । Provisional Report Card को सभी शासकीय कार्यों ( जैसे- प्रवेश , छात्रवृति आदि ) हेतु वैध माना जायेगा ।

पृ . क्र . / रा.शि.के. / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन / 2021-22 / 3793 , दिनांक : 17/06/22.

प्रतिलिपि 

1. प्रमुख सचिव , मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग , वल्लभ भवन , भोपाल । 

2. आयुक्त , लोक शिक्षण म.प्र . भोपाल । 

3. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , समस्त जिले मध्यप्रदेश।

4. संभागीय संयुक्त संचालक , लोक शिक्षण , समस्त संभाग , मध्यप्रदेश।

5. समस्त प्राचार्य , शासकीय शिक्षा महाविद्यालय , मध्यप्रदेश ।

6. प्राचार्य , डाइट , समस्त , म.प्र . । 

7. एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड करने हेतु आई.सी.टी. कक्ष को सूचनार्थ।

अगर आप को ब्लॉगर बज द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करे।


Telegram पर MP Education की अपडेट पाने के लिए education portal ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।