मप्र स्कूल शिक्षा विभाग । शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण । ऑनलाइन लगेगी शिक्षकों , छात्रों की उपस्थिति ।

सरकारी स्कूलों में अकादमिक सत्र 17 जून से शुरू हो गया है । हर स्कूल प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा , छात्र - छात्राओं का स्वागत किया । इसी दिन से छात्रों व शिक्षकों की हर दिन की उपस्थिति एम शिक्षा मित्र एप पर दर्ज हो , यह जिम्मेदारी प्राचार्य की होगी । 

इस दिन शाला प्रबंधन समिति की बैठक होगी , जिसमें अप्रैल माह में छात्रों के नामांकन , उपस्थिति , उपलब्धि और अध्ययन अध्यापन की कार्ययोजना पर चर्चा होगी । अगले दिन यानि शनिवार को बाल सभा का आयोजन होगा , जिसमें माई की बगिया , विद्यालय की स्वच्छता व अनुशासन से संबंधित गतिविधियां होंगी । इसके अलावा 20 से 26 जून तक पालक सम्मेलन का आयोजन होगा । 

सम्मेलन में हर बच्चे के माता - पिता का बुलाकर और उन्हें बच्चे की शैक्षणिक उन्हें अवगत कराया जाएगा।

प्रवेशोत्सव में भोज का आयोजन किया जाएगा साथ ही कक्षा 1 से से 11 तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा । साथ ही छात्रों को प्रवेश पंजीकरण में भी दर्ज किया जाएगा । इसके अलावा छात्रों को एक व्यावसायिक ट्रेड को विषय के रूप में चुनने के लिए कहा जाएगा ।

ऐसे छात्र जो स्थानीय विद्यालयों में प्रवेश लेने के बजाए ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए पहुंचेंगे , इनका रिकॉर्ड रखा जाएगा । छात्र द्वारा किस स्कूल तें प्रवेश लिया जा रहा है , इसकी जानकारी भी ली जाएगी । छात्र पढ़ाई नहीं छोड़ें , इसके लिए 8 वीं उत्तीर्ण छात्रों की टीसी पास के स्कूल में भेजी जाएगी । इसकी जानकारी छात्र और पालकों को दी जाएगी । कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों की ट्रैकिंग प्राचार्य करेंगे ।

अगर आप को ब्लॉगर बज द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करे।

Watsapp पर MP Education की अपडेट पाने के लिए education portal ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

Telegram पर MP Education की अपडेट पाने के लिए education portal ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।