शिक्षा का अधिकार अधिनियम - ऑनलाइन निःशुल्क आवेदनों का सत्यापन अधिकारियों द्वारा मोबाइल एप से सत्यापन करने हेतु यूटूयब लाइव के माध्यम से प्रशिक्षण।

यह जानकारी आप blogger buzz पर देख रहे हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र कमाक / राशिक / आरटीई / 2022/3758 दिनांक 16.06.22 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 ( 1 ) ( ग ) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के सत्र 2022-23 हेतु निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 15 जून 2022 से प्रारंभ की जा चुकी है । सत्यापन अधिकारियों द्वारा दिनांक दिनांक 20 06.2022 से ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन किया जाना है सत्यापन प्रक्रिया के संबंध में दिनांक 17 जून 2022 को सायं 04 बजे YouTube Live के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । 

Youtube Live Link प्रशिक्षण।

यूटूयब लाइव की लिंक के लिए यहां क्लिक करें।

इस प्रशिक्षण में जिला परियोजना समन्वयक प्रोग्रामर , सहायक परियोजना समन्वयक मोबलाइजेशन , विकासखंड श्रोत समन्वयक , बी.ए.सी. ब्लाक एमआईएस कोर्डिनेटर जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी , 02 जनशिक्षक तथा 02 आरटीई मेंटर शिक्षक जिन्हें सत्यापन कार्य हेतु नामांकित कर मेप किया गया है उन्हें प्रशिक्षण में अनिवार्यतः सहभागिता करने हेतु निर्देशित करें ।

अगर आप को ब्लॉगर बज द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करे।

Watsapp पर MP Education की अपडेट पाने के लिए education portal ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

Telegram पर MP Education की अपडेट पाने के लिए education portal ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।